लॉकडाउन के दौरान दिल्ली पुलिस के एक और जवान पर जमातियों को अवैध रूप से बॉर्डर पार करवाने के आरोप लगे हैं। आरोप है कि दिल्ली पुलिस के कम्यूनिकेशन विभाग में तैनात हवलदार मोहम्मद पंकज खान ने कई जमातियों को फरीदाबाद की ओर वाला बॉर्डर पार करवाया।
बाद में बकायदा इसकी फोटो भी अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की। आरोपी ने अपने फेसबुक अकाउंट पर यहां तक लिखा कि यदि किसी जमाती को बॉर्डर पार करना हो तो वह उससे फोन पर भी संपर्क कर सकता है।